Rajasthan News : प्रदेश की भजनलाल सरकार में ब्यूरोक्रेसी में लगातार परिवर्तन होता रहता है। ब्यूरोक्रेसी एक बार फिर से बहुत बदल गई है। कार्मिक विभाग ने 33 आईएएस अधिकारियों को तबादला दिया है। साथ ही, ग्यारह आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं। तबादला आदेश जारी करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अपने नवीन पद पर तत्काल प्रभाव से काम करने का आदेश दिया गया है।
Rajasthan News : Karma Department ने एक तबादला सूची जारी की है, जिसमें आलोक को अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान जयपुर और अपर्णा अरोड़ा को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग जयपुर बनाया गया है।
दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं उपनिदेशक विभाग राजस्थान जयपुर, नवीन महाजन को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडारा निगम जयपुर, और भानु प्रकाश एटरू को अध्यक्ष डिस्कॉम राजस्थान जयपुर एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जयपुर नियुक्त किया गया है।
सरवन कुमार को शासन सचिव विद्युत एवं प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर, उर्मिला राजोरिया को संभागीय कोटा और सुधीर कुमार शर्मा को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज पदेन ऑफिस प्रोटोकॉल जयपुर पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पदेन ऑफिस पद
प्रतिभा सिंह को पाली संभागीय आयुक्त, सुषमा अरोड़ा को राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं नियोजन निगम का प्रबंध निदेशक, दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर को आयुक्त और वंदना सिंघवी को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया गया है।
Renault Duster: 12 साल पहले की तरह एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने आ गई यह SUV
साथ ही, कुमार पाल गौतम को आयुक्त कौशल रोजगार एवं उद्यमी राजस्थान जयपुर, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त राजस्थान आवास मंडल जयपुर और अनूप प्रेरणा कुंतल को विशेष शासन सचिव गृह विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है। Rajasthan News
शक्ति सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर सांचौर जिला मजिस्ट्रेट, प्रज्ञा देवलरामानी को आयुक्त उदयपुर, भगवती प्रसाद कलाल को राजस्थान खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर, ओमप्रकाश कसेरा को जोधपुर विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
टीकमचंद बोहरा को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, नथमल डिटडेल को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम जयपुर, नर्मदा वृष्णि को जिला कलेक्टर बीकानेर, अंशदीप को आयुक्त आबकारी विभाग और पदेन मध्य निषेध निदेशक राजस्थान उदयपुर नियुक्त किया गया है।
अरुण कुमार राजपुरोहित को नागौर जिला कलेक्टर और अरुण गर्ग को नेशनल हेल्थ मिशन जयपुर का अतिरिक्त मिशन निदेशक बनाया गया है। Rajasthan News
अल्पा चौधरी को राजस्थान मत्स्य विभाग जयपुर का निदेशक, वासुदेव मलावत को देवस्थान विभाग उदयपुर का आयुक्त, निशांत जैन को बाड़मेर का जिला कलेक्टर, लोकबंधु को श्रीगंगानगर का जिला कलेक्टर और पूजा कुमारी पार्थ को जालौर का जिला कलेक्टर बनाया गया है।
डॉक्टर घनश्याम को जयपुर आयुक्त विभाग की जांच, हेमपुष्पा शर्मा को जयपुर विकास प्राधिकरण का सचिव और अमित यादव को भरतपुर जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
साथ ही राजेश्वर सिंह को राजस्थान कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष, आलोक को राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड का अध्यक्ष और शिखर अग्रवाल को आयुक्त मुख्य सचिव नगरीय उड़ान विभाग का पदेन महानिदेशक और राजस्थान राज्य परिषद नियंत्रण मंडल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। Rajasthan News
श्रेया गुहा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पद परिवहन निगम जयपुर, आलोक गुप्ता को अध्यक्ष राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर, प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर और हेमंत कुमार गेरा को मानसिक हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक सेवा प्रशासन संस्थान और पदेन प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण जयपुर नियुक्त किया गया है।
विकास सीताराम भाले को राजस्थान सहकारिता डेहरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर में प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि सरवण कुमार को शासन सचिव शांति एवं अहिंसा विभाग, जयपुर में नियुक्त किया गया है। Rajasthan News
रश्मि गुप्ता को नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर का अध्यक्ष और इंद्रजीत सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। Rajasthan News
नथमल डिडेल को राजस्थान अक्षय ऊर्जा लिमिटेड, जयपुर का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। Rajasthan News
रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.
देश का ऐसा बाजार कागज के भाव मिलते हैं काजू-बादाम, कम से कम भाव पर खरीदे ड्राई फ्रूट
1 thought on “Rajasthan News : 33 IAS अफसरों के हुए तबादलें, जान लें किसको क्या मिली जिम्मेदारी”