Cheapest Dry Fruits Market : देश का ऐसा बाजार कागज के भाव मिलते हैं काजू-बादाम, कम से कम भाव पर खरीदे ड्राई फ्रूट

Cheapest Dry Fruits Market : यह तो हम सभी जानते हैं, कि सेहत के लिए ड्राई फ्रूट कितने ज्यादा फायदेमंद होते हैं। कमजोरी से लेकर आंखों की रोशनी तक और तेज दिमाग से लेकर याददाश्त अच्छी करने जैसी परेशानियों तक, ये मेवे हेल्थ के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक होते हैं। हालांकि जब बात काजू-बादाम की आती है, तो यही मेवे सबसे ज्यादा कीमत में बाजारों में मिलते हैं। जिन्हें इंसान अगर मुट्ठीभर भी खरीद लें तो जेब खाली हो जाए।हालांकि भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां ड्राई फ्रूट्स आलू-प्याज की कीमत में मिल जाते हैं। 1000 रुपए में मिलने वाले बादाम आपको इस बाजार में महज 40 रुपए किलों में आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए फिर ज्यादा देर किए आपको इस लेख के जरिए उस मार्केट के बारे में बताते हैं।

देश का ऐसा बाजार कागज के भाव मिलते हैं काजू-बादाम, कम से कम भाव पर खरीदे ड्राई फ्रूट

​सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट कहां है, जानिए

सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स भारत के झारखंड के राज्य में बिकता है। झारखंड के जामताड़ा जिले को काजू नगरी भी कहते हैं। झारखंड में बड़ी मात्रा में काजू की खेती भी की जाती है। हर साल यहां हजारों के टन में काजू की पैदावार होती है। यहां आपको ड्राई फ्रूट्स की कीमत कौड़ियों के भाव में दिखाई देगी। Cheapest Dry Fruits Market

हरियाणा के ये गांव 24 घंटे बिजली से होंगे जगमग, लिस्ट हुई जारी

जामताड़ा में काजू बादाम की क्या है कीमत

भारत के बाजारों में काजू की कीमत करीबन 900 रुपए से एक हजार रुपए किलों है। लेकिन जामताड़ा में सड़क किनारे लोग काजू-बादाम बेचते हुए दिख जाएंगे। आसानी से यहां काजू 30 रुपए किलो 40 रुपए प्रति किलो खरीद सकते हैं। Cheapest Dry Fruits Market

जामताड़ा में क्यों सस्ता है काजू और बादाम

जामताड़ा के नाला गांव में करीबन 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है। यहां काजू के बड़े-बड़े बागान भी हैं। इस वजह से बागान में काम करने वाले लोग भी बेहद सस्ते दाम पर सूखे मेवे बेचते हैं। झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी काजू की भरपूर खेती होती है। Cheapest Dry Fruits Market

​किसानों को नहीं मिलता मुनाफा

इसके अलावा संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू की खेती होती है। हालांकि किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता और यहां प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं है, यही वजह है यहां ग्रामीण खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता Cheapest Dry Fruits Market

रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.

Renault Duster: 12 साल पहले की तरह एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने आ गई यह SUV

Leave a Comment