Sirsa News : हरियाणा में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गाँवों की चौपाल, फिरनी और सड़कों की स्थिति को और भी बेहतर बनाया जाएगा। इसको सुधारने के लिए सरकार के द्वारा 11.98 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। इस योजना के अंतर्गत दो गांवों की फिरनी, 23 गांवों की चौपाल और 8 सड़कों का निर्माण किया जाना है। इस योजना का इंतजार गाँव के लोग काफी लंबे वक्त से कर रहे थे। इन कार्यों को पूरा करने के लिए टेंडर तैयार किये गए हैं। इसकी पुष्टि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने की है और इसी के साथ उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से दो सड़कों को बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 24.56 लाख के बजट से नटार गाँव से होते हुए सलारपुर तक 2.13 किमी. लंबी सड़क और 40.67 लाख के बजट से नहराना से लेकर नारायणखेडा तक 3.90 किमी लंबी सड़क को बनाया जाएगा।
गोपाल कांडा ने यह भी बताया कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से 6 सड़कों को बनाया जाएगा और गाँव नारायणखेडा में 41.51 लाख रुपए की लागत से और इसी के साथ शेरपुरा गाँव में 11.91 लाख की लागत से फिरनी का निर्माण किया जाएगा। Sirsa News
इन सड़कों का निर्माण करेगी, पीडब्ल्यूडी
हरियाणा के सिरसा जिले में 62 लाख रुपए की लागत से एसओआरडी से ढाणी जस्साराम तक सड़क का निर्माण किया जाना है, 1.96 करोड़ रुपए की लागत से केलनियां से पुरानी केलनियां ढाणी खोबाराम तक सड़क को बनाया जाएगा, 1.63 करोड़ की लागत से डीएचएस रोड से होते हुए अहमदपुर तक सड़क का पुनःनिर्माण होने वाला है, 27.11 लाख रुपए की लागत से डीएचएस रोड से लेकर संगर सरिस्ता तक आईपीबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, 1.57 करोड़ रुपए की लागत से डीएचएस रोड से नेजिया खेड़ा बाया बाजेकां तक आईपीबी रोड़ को नवनिर्मित किया जाना है और 3.25 करोड़ रुपए की लागत से डबवाली रोड (चतरगढ़ पट्टी) से लेकर रानियां रोड (निकट स्वामी विवेकानंद स्कूल तक) 3.56 किमी लंबी तारकोल व आईपीबी सड़क का निर्माण किया जाना है। Sirsa News
इन गांवों में होगी चौपाल की मरम्मत
सिरसा के गांव जोधकां में एक एससी चौपाल, माखोसरानी में एक एससी चौपाल, अलीमोहम्मद में एक एससी चौपाल, चाडीवाल में एक एससी चौपाल, चौबुर्ज में एक एससी चौपाल, गदली में एक एससी चौपाल, मोडियाखेड़ा में एक एससी चौपाल, नारायण खेड़ा में एक एससी चौपाल, नेजियाखेड़ा में एक एससी चौपाल, शेरपुरा में एक एससी चौपाल व गांव मोचीवाली में दो एससी चौपाल, गांव कुक्कड़थाना में दो बीसी चौपाल, गांव साहुवाला द्वितीय में बीसी चौपाल की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक चौपाल पर 4.99 लाख रुपए की लागत से खर्चा किया जाना है। इसके अलावा भी गांव बाजेकां में एससी चौपाल पर 4.74 लाख रुपए, गांव कंगनपुर में एससी चौपाल पर 2.8 लाख रुपए, गांव कंगनपुर में बीसी चौपाल पर 2.8 लाख रुपए का खर्चा सरकार द्वारा किया जाना है। इसके साथ ही गांव रंगड़ी खेड़ा में एससी चौपाल की मरम्मत पर 4.21 लाख रुपए व बीसी चौपाल की मरम्मत पर 1.58 लाख रुपए का खर्चा किया जाएगा। इसके बाद में भी गांव शहीदांवाली में बीसी चौपाल पर 4.74 लाख रुपए और गांव सलारपुर में एससी चौपाल पर 10.26 लाख रुपए व गांव शमशाबाद पट्टी में एससी चौपाल पर 2.8 लाख रुपए का खर्च किया जाएगा। सिरसा के सभी गांवों की तस्वीर को बदलने का काम अधिकारी पूरे जोरों से कर रहे है। इन योजनाओं के लिए लगभग सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसकी सूचना सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने दी है। Sirsa News
खेती बाड़ी और रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.