Sirsa News : सिरसा में नहर टूटने से किसानों को भारी नुकसान, लुदेसर में डूबे गेहूं के खेत

Sirsa News : सिरसा जिले के चौपटा इलाके से निकलने वाली बरुवाली नहर लुदेसर गांव के पास अचानक टूटने से 100 एकड़ गेहूं की फसल में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. मौजूदा समय में खेतों में किसानों के गेहूं पककर तैयार हैं. इसके बाद अब नहर टूटने से किसानों के खेतों में पानी घुसने से उनकी गेहूं की खड़ी फसल में नुकसान हुआ है.

Sirsa News : नहर टूटने की सूचना पाते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने नेहराना हेड से नहर को तुरंत बंद करवाया और नहर में आई दरार को ठीक करने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया. लेकिन उससे पहले किसानों के खेतों में पानी भर चुका था.

Sirsa News

जहां से नहर टूटी वह इलाका सेमग्रस्त है जिसके कारण नहर के दोनों तरफ के तटबंध काफी कमजोर हो चुके हैं. दड़बा गांव से लेकर बरुवाली तक कई बार नहर टूटने के मामले आ चुके हैं. बार-बार नहर टूटने का कारण भूमिगत स्तर के पानी का लेवल ऊपर होना है. खुदाई करने के बाद कई कई जगहों पर तो अपनी एक से दो फीट नीचे पानी आ जाता है. Sirsa News

कटाव 100 फीट

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक बरुवाली नहर सुबह 7 बजे टूट गई थी. किसानों ने बताया कि पहले दरार आने के बाद पानी तेजी से खेतों में जाना शुरू हुआ. और धीरे-धीरे यह है बढ़ता हुआ कटाव 100 फीट तक पहुंच गया. इसके बाद नहर के पास लगते खेतों में पानी भर गया. खेतों में पानी भरने के बाद गेहूं की फसल नष्ट होने का अनुमान जताया गया है. Sirsa News

नहर टूटने के बाद हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों ने जानकारी दी की सेम का इलाका होने के कारण नहर के तटबंध कमजोर हो चुके हैं. जिससे दड़बा से लेकर बरुवाली के बीच कई बार नहर टूटने की शिकायतें आई है. किसानों ने कहा कि फसलों में तीन से चार फीट पानी भरने से गेहूं की फसल नष्ट हो गई है और किसानों ने मुहावजे की मांग की है. Sirsa

Also Read : UP में सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा हुआ 41 पार, धूप से लोग बेहाल

Leave a Comment