Haryana News : हरियाणा के इस जिले में 350 स्कूल बिना फायर एनओसी के हो रहें हैं संचालित, 28 तारीख तक स्कूल संचालकों के पास समय

Haryana News : हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस हादसे के बाद प्रदेश में प्रशासन ने कड़े तेवर अपना रखे हैं। स्कूल प्रशासन बिल्डिंग ऊपर तो करोड़ों रुपए खर्च कर देता है लेकिन सेफ्टी के नाम पर खर्चा नाम मात्र करते हैं। स्कूल प्रशासन की छोटी सी लापरवाही भारी हानि पहुंचा सकती है।

आग एक छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ा विकराल रूप धारण कर लेती है। हरियाणा(Haryana) के जिले सिरसा के 350 निजी स्कूलों के पास यह फायर एनओसी नहीं है। शहर के कुछ निजी स्कूलों को छोड़कर और किसी भी स्कूल के पास एनओसी नहीं है। बता दे की ना ही इन स्कूलों के पास आज से बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद है। हरियाणा के(Haryana)स्कूलों को अग्निशमन विभाग द्वारा एनओसी को लेकर नोटिस दिए जाने के बाद भी संचालक एनओसी को लेकर तैयार नहीं है।

हरियाणा(Haryana News)के स्कूलों को 28 अप्रैल तक मिल गया समय

शहर में लगभग 60 स्कूलों के पास एनओसी सर्टिफिकेट नहीं है। ज्यादातर स्कूल नियमों को ताक पर रखकर स्कूल संचालित कर रहे हैं। महेंद्रगढ़ में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे की बाद शहर में आरटीओ विभाग जिले भर के बसों का फिटनेस चेक का अभियान चला रखा है । आरटीओ विभाग ने 28 तारीख तक स्कूल संचालकों को पासिंग करवाने के लिए समय दिया हुआ है।

ऑफिसर राकेश यादव के मुताबिक स्कूल संचालकों को बिल्डिंग बनाने से पहले फायर एनओसी लेना बहुत अनिवार्य होता है। शहर के 300 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जिनके पास फायर एनओसी नहीं है। शहर के जिन स्कूलों के पास फायर एनओसी नहीं है उनके खिलाफ आप कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment