Car Tips : कार से हमेशा लंबी यात्रा या पहाड़ों में घूमने जाने से पहले या हमेशा सर्विस और मेंटेनेंस बेहद जरूरी है. यदि समय-समय पर सर्विस और मेंटेनेंस ध्यान रखा जाए तो कार में अचानक से होने वाली तकनीकी खराबी से आपका सामना नहीं होगा. साथ ही आपकी कार हमेशा अच्छी माइलेज देगी. अब आप अपनी कार को मैकेनिक के पास सर्विस के लिए लेकर जाते हैं तब आप कुछ जरूरी पार्ट की जांच अवश्य करवा ले. क्योंकि इन पार्ट्स की जांच के बाद आपकी गाड़ी की स्थिति हमेशा अच्छी रहेगी और माइलेज भी बढ़ जाएगी. हम आपको इस लेख के द्वारा इन महत्वपूर्ण पार्ट्स और उनके रखरखाव की जानकारी बताएंगे. आइये शुरू करतें हैं.
इंजन और फिल्टर की जांच: यह बात तो सभी जानते हैं कि किसी भी वहां में इंजन का समय-समय पर रखरखाव करना बेहद जरूरी है. इसमें इंजन का ऑयल और फिल्टर को समय-समय पर जांच करवा कर बदलवाना जरूरी होता है. क्योंकि नए इंजन ऑयल के चलते कर की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार होता है. किसी भी लंबी यात्रा पर जाने से पहले यह चीज आपको मैकेनिक से चेक करवा लेनी चाहिए. Car Tips
एयर फिल्टर की जांच: कार में हवा को साफ करने के लिए एयर फिल्टर जरूरी कार्य करता है. लंबे समय तक गाड़ी चलने के बाद एयर फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है. जो आपकी कार के इंजन की परफॉर्मेंस को घटा देती है. गाड़ी में फ्यूल की खपत ज्यादा होने से जब पर भार पड़ने लगता है. इसलिए एयर फिल्टर की जांच करवा कर इनका समय-समय पर बदलवाते रहना चाहिए. Car Tips
कूलेंट और जांच: कई बार ज्यादा सफऱ करने के दौरान कार का इंजन गर्म होने लगता है. कूलेंट कार के इंजन को नियंत्रित रखता है. कूलेंट की जांच करवा कर उसको बदलवाना चाहिए. वहीं. यदि आपकी गाड़ी में कूलिंग सिस्टम सही तरीके से कम ना करे तो इंजन ओवरहीट होने लगता है और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. इन पार्ट्स की जांच करवाना इसलिए जरूरी है ताकि गाड़ी की माइलेज बेहतर बनी रहे. Car Tips
स्पार्क प्लग्स की जांच: स्पार्क प्लग कर में फ्यूल और हवा को मिलाकर दहन प्रक्रिया का काम करते हैं. यह स्पार्क पलक खराब होने के बाद इंजन की कार्य क्षमता पर प्रभाव डालते हैं. इसके बाद माइलेज घटना शुरू हो जाती है. थोड़े-थोड़े समय के बाद स्पार्क प्लग्स की जांच करवाना महत्वपूर्ण काम है. स्पार्क प्लग्स की स्थिति ठीक रहेगी तो आपकी गाड़ी हमेशा अच्छा माइलेज देगी. Car Tips
ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम कार के लिए महत्वपूर्ण पार्ट है. यह सुरक्षा के लिए तो जरूरी है ही बल्कि इसका असर माइलेज पर भी पड़ता है. अगर गाड़ी में ब्रेक खराब हो जाए तो फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. कहीं भी जाने से पहले मैकेनिक से ब्रेक के पैड्स, फ्लूइड और डिस्कस की जांच करवाना बेहद जरूरी है. Car Tips
इलेक्ट्रिक और बैटरी सिस्टम की जांच: गाड़ी में बैटरी कमजोर होने या उससे जुड़े हुए अन्य उपकरणों की स्थिति खराब होने से उसका दबाव इलेक्ट्रिक सिस्टम पर पड़ता है. जिसके चलते गाड़ी ज्यादा फ्यूल पीना शुरू कर देती है. इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ने की वजह से माइलेज कम हो जाती है. Car Tips
कार का फ्यूल सिस्टम: किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी यात्रा करने से पहले आपको कर के फ्यूल फिल्टर और फ्यूल पंप की जांच करवानी चाहिए. क्लॉगड फ्यूल फिल्टर खराब होने के बाद इसका असर फ्यूल पंप मैं चल रही सप्लाई को बाधित करता है. जिससे माइलेज में कमी आती है. Car Tips