UP Wheat Crop MSP : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। राज सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। राज्य में गेहूं एमएसपी में बढ़ोतरी के साथ आज से गेहूं खरीदना भी शुरू हो गया है। कृषक रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। UP Wheat Crop MSP
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ! उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम ₹2,275 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। PFMS ने गेहूं का भुगतान 48 घंटे के अंदर सीधे आपके आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की है। मैं खुश हूँ कि इस वर्ष बटाईदार किसान भी पंजीकरण कराकर अपना गेहूं बेच सकेंगे।
किसान यहाँ रजिस्ट्रेशन करें
उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीदने के लिए प्रत्येक व्यक्ति खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल https://eproc.up.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकृत हो सकता है। 1 मार्च, यानी कल से 15 जून, 2024 तक गेहूं खरीदने में आप लोगों को कोई परेशानी न होना हमारी पहली प्राथमिकता है। डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता आप सभी की समृद्धि और खुशहाली है। सभी को बधाई। UP Wheat Crop MSP
मोदी सरकार द्वारा किसानों को उपहार
खरीफ सीजन के लिए मोदी सरकार ने 29 फरवरी को 24 हजार करोड़ रुपए की खाद सब्सिडी मंजूरी दी। कैबिनेट ने NBS कार्यक्रम में तीन नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने की अनुमति दी। वहीं, फॉस्फेटिक और पोटाश (P and K) उर्वरकों पर खरीफ सीजन 2024 (01.04.2024 से 30.09.2024 तक) के लिए पोषक तत्वों पर आधारित 24,420 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूरी दी गई। सरकार कहती है कि दुनिया भर में खाद यूरिया की कीमतें बढ़ गई हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें नहीं बढ़ने दिया है। UP Wheat Crop MSP
रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.